जंगल में तस्करों की चाल नाकाम... गढ़वा में वन विभाग की दबिश, सखुआ की कीमती लकड़ी और दो बाइक जब्त

झारखंड के गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र में वन विभाग ने सखुआ की कीमती लकड़ी की तस्करी को नाकाम कर दिया. दो बाइकों पर लदी लकड़ी को बरामद कर लिया गया है, लेकिन तस्कर जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वनपाल ने तस्करों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई.(Photo: Screengrab) वन विभाग की बड़ी कार्रवाई.(Photo: Screengrab)

चंदन कश्यप

  • गढ़वा,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

झारखंड के गढ़वा जिले में वन विभाग ने सखुआ की कीमती लकड़ी की तस्करी को नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई चिनियां थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में की गई, जहां वन विभाग की टीम ने दो बाइक पर लदी सखुआ की बहुमूल्य लकड़ी जब्त की. हालांकि, जंगल का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे.

Advertisement

वन विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है. सखुआ की लकड़ी को बहुमूल्य माना जाता है और इसकी तस्करी पर पूरी तरह से रोक है. इसके बावजूद तस्कर लगातार जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिस पर अब वन विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: झारखंड: गढ़वा में पत्नी की हत्या कर घर से फरार हुआ पति, तलाश में जुटी पुलिस

हाथी भगाने निकली टीम को दिखे तस्कर

जानकारी के अनुसार, पाल्हे गांव में हाथी के विचरण की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और हाथीदल गांव में हाथी भगाने के लिए निकले थे. इसी दौरान पाल्हे–चिनियां मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिलों पर सखुआ की लकड़ी लादकर ले जा रहे तस्करों पर टीम की नजर पड़ी.

जैसे ही तस्करों ने वन विभाग की टीम को अपनी ओर आते देखा, वे बाइक और लकड़ी मौके पर ही छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले. अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए, लेकिन वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बाइकों और सखुआ की लकड़ी को जब्त कर लिया.

Advertisement

नामजद प्राथमिकी की तैयारी

चिनियां प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि जब्त की गई बाइकों के साथ सखुआ की कीमती लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि लकड़ी तस्करों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

वनपाल ने लकड़ी तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में सक्रिय तस्कर समय रहते सचेत हो जाएं. यदि दोबारा पकड़े गए तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जब्त लकड़ी और बाइकों को चिनियां वन कार्यालय लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement