गढ़वाः दशहरा समारोह में थिरकीं बार बालाएं, JMM नेता ने की हवाई फायरिंग, केस दर्ज

फायरिंग JMM के गढ़वा जिला अध्यक्ष नितेश सिंह ने की थी. इस बारे में उन्होंने कहा कि उनकी रायफल को किसी ने लोड कर दिया था. कोई घटना-दुर्घटना न हो जाए इसलिए उसे फायर कर रायफल को खाली किया था.

Advertisement
Dussehra celebrations in gadhwa Dussehra celebrations in gadhwa

सत्यजीत कुमार / चंदन कश्यप

  • गढ़वा,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • JMM नेता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है
  • फायरिंग JMM के गढ़वा जिला अध्यक्ष ने की थी

गढ़वा में दशहरा मिलन समारोह में अश्लील गानों पर बार बालाओं ने डांस किया तो JMM नेता ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सत्ताधारी दल JMM नेता की इस हरकत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  

फायरिंग JMM के गढ़वा जिला अध्यक्ष नितेश सिंह ने की थी. इस बारे में उन्होंने कहा कि उनकी रायफल को किसी ने लोड कर दिया था. कोई घटना-दुर्घटना न हो जाए इसलिए उसे फायर कर रायफल को खाली किया था.

Advertisement

गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड अंतर्गत नितेश सिंह के गांव बरवाडीह में दुर्गा पूजा के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नितेश सिंह खुद आयोजन समिति के संरक्षक हैं. मंच JMM के झंडे-बैनर से पटा हुआ था. बैनर पर गढ़वा के JMM विधायक सह झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की तस्वीर भी देखी जा सकती है. उसी मंच पर करीब आधा दर्जन लड़कियां अश्लील गानों पर ठुमका लगा रही थीं.वहीं, झामुमो युवा मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के काफी करीबी माने जाने वाले नितेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ आनंदित मुद्रा में दिख रहे थे. इस मामले में एसपी अंजनी झा के निर्देश पर चिनिया थाना में आयोजक पर कोरोना नियमों को तोड़ने एवं आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement