पलामू: मंदिर में पूजा करने गई महिला की साड़ी में दीये से लगी आग, चली गई जान

पलामू में एक महिला मंदिर के अंदर सफाई कर रही थी. अचानक मंदिर में जल रहे दीये से उसकी साड़ी में आग लग गई. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई.

Advertisement
मंदिर में पूजा करने गई महिला की साड़ी में लगी आग मंदिर में पूजा करने गई महिला की साड़ी में लगी आग

करुणा करण

  • पलामू,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • पूजा से पहले कर रही थी मंदिर की साफ सफाई
  • तेज हवा से फैली आग

झारखंड के पलामू में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने गई एक वृद्ध महिला की जलने से मौत हो गई. महिला मंदिर के अंदर सफाई कर रही थी. इसी दौरान मंदिर में जल रहे दीये से उसकी साड़ी में आग लग गई. महिला की पहचान कुंड मुहल्ला निवासी मीना देवी पति रामनारायण प्रसाद के रूप में हुई है.

यह घटना सोमवार की 11 बजे की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है. बताया जाता है कि मीना देवी रोज कुंड मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने जाया करती थी. सोमवार को भी गई थी. पूजा से पहले महिला मंदिर की साफ-सफाई कर रही थी. इसी बीच उसकी साड़ी में आग लग गई. आग लगने के कुछ देर बाद महिला को इसका आभास हुआ. तब तक आग काफी तेजी से फैल गई थी. 

Advertisement

आग लगते ही महिला घबराकर मंदिर से बाहर निकली. सभी ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी से महिला के शरीर पर पानी डाला और आग बुझाई. लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसपी चंदन कुमार सिन्हा और शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के लिए प्रभारी रेवाशंकर राणा को मौके पर भेजा. रेवाशंकर राणा ने परिजनों से इस घटना के बारे में बात की. महिला के तीन पुत्र हैं. पति का कन्नी राम चौक के समीप मेडिकल शॉप है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement