धनबाद IIT में विदेश से आया छात्र कोविड पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा सैंपल

झारखंड के धनबाद में आईआईटी (ISM) में विदेश से आया एक छात्र कोविड पॉजिटिव मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 जनवरी 2023 से इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी गई है. चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य हो गया है. जिनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आए यात्री शामिल हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

झारखंड के धनबाद में आईआईटी (ISM) में विदेश से आया एक छात्र कोविड पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. चीन समेत कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद भारत सरकार ने कई देशों से आने वाले यात्रियों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. इसके अलावा और भी कई नियम लागू कर दिए गए हैं. हाल ही में अमेरिका से कोलकाता लौटे चार लोग, जो BF.7 वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

Advertisement

अमेरिका से दिसंबर के पहले सप्ताह में कोलकाता लौटे चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद उनमें BF.7 वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. इनमें से तीन लोग नादिया जिले के रहने वाले एक ही परिवार के थे और एक शख्स कोलकाता के राजरहाट का रहने वाला था. इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 जनवरी 2023 से इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी गई है. चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य हो गया है. सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं. यानी उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement