झारखंड के धनबाद में अपराधियों के मन से पुलिस और प्रशासन का डर खत्म होता जा रहा है. यही वजह से कि अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. यहां शनिवार को धनबाद के गोन्दुडीह में अपराधियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर बम से हमला किया. अपराधियों ने एक के बाद एक कर 5 बम फेंके. लेकिन गनीमत रही कि ये बम फटे नहीं और बड़ी घटना होने से बच गई.
मामला धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र का है. यहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक संतोष यादव पर बम से हमला किया. अपराधियों ने सीएचपी इको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अपराधियों द्वारा फेंके गए बम फटे नहीं. इसके बाद यहां मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मौके से जिंदा बम बरामद किए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने की रणनीति बनाने में जुट गई है. बताया जा रहा कि अपराधी प्रबंधक संतोष यादव की गाड़ी पर बम फेंकने आए थे, लेकिन गलतफहमी में उन्होंने प्रोजेक्ट ऑफिसर की गाड़ी के पास बम फेंक दिया.
धनबाद में हुई थी जज की हत्या
धनबाद में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं. यहां हाल ही में एडीजे उत्तम आनंद की मौत का मामला सामने आया था. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले जज उत्तम आनंद को ऑटो ड्राइवर ने टक्कर मार दी थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
सिथुन मोदक