BCCL के जीएम ने केंद्रीय मंत्री के पैजामे का नाड़ा बांधा, वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने कसा तंज

धनबाद में कोयला केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार को धनबाद दौरे पर थे. इस दौरान मुनिडीह अंडर ग्राउंड माइंस के जीएम ने मंत्री का जूता उतारा और पैजामे का नाड़ा भी कसा. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है.

Advertisement
BCCL के जीएम ने केंद्रीय मंत्री के पैजामे का नाड़ा बांधा BCCL के जीएम ने केंद्रीय मंत्री के पैजामे का नाड़ा बांधा

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

धनबाद में कोयला केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार को धनबाद दौरे पर थे. मंत्री बीसीसीएल की विभिन्न कोल परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में मंत्री मुनिडीह अंडर ग्राउंड माइंस का जायजा लेने भी गए. अंडर ग्राउंड से बाहर आने के बाद वह मुनिडीह जीएम कार्यालय के वेटिंग रूम में पहुंचे. जहां महाप्रबंधक (GM) अरिंदम मुस्तफी ने खुद केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का जूता उतारा. मंत्री के पैरों से जूता उतारने के बाद अपने हाथों से उसे दूसरे को ले जाने के लिए दिया.

Advertisement

इस दौरान मंत्री के पैजामा का नाड़ा भी ढीला था. जिसके बाद खुद बीसीसीएल के अधिकारी ने मंत्री के पैजामा के नाड़े को बांधा. मंत्री के इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस कृत्य के लिए मंत्री की क्लास लगा रहे हैं. साथ ही लोगों ने जीएम पर भी सवाल उठाया है. 

मंत्री का जूता उतारते जीएम

यह भी पढ़ें: झारखंड के साहिबगंज में महिला की जमीन, पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से 1.20 करोड़ में खरीदने का दावा... जानें क्या है मामला

कांग्रेस नेता ने जीएम और मंत्री पर कसा तंज

मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बीसीसीएल अधिकारी की इस कार्यशैली पर तंज कसा है.उन्होंने कहा कि मंत्री का जूता अगर एक जीएम उनके पैरों से निकालें तो यह डूब मरने वाली बात है. मंत्री भी जूता उतरवा रहें हैं. उन्होंने कहा कि जीएम साहब ने सीएमडी बनने वाला काम किया है. जीएम साहब को फौरन बीसीसीएल का सीएमडी बना देना चाहिए. 

Advertisement

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीएल के ऐसे ही अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं. अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसे अधिकारी मंत्री के चाकरी में लगे रहते हैं. साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मंत्री के बयान पर भी सवाल उठाया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार बिजली का पैसा नहीं देती है. जिस कारण लोगों को बिजली सही तरीके से नहीं मिल रही है. 

यह भी पढ़ें: 10 सितंबर से फिर से शुरू की जाएगी झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया

कांग्रेस नेता ने रॉयल्टी नहीं देने का लगाया आरोप

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड बनने के बाद बीजेपी की सरकार झारखंड में रही. उनके द्वारा ही बिजली बिल बकाया रखा गया. केंद्र सरकार झारखंड में खनन का कार्य करती है. लेकिन रॉयल्टी नहीं देती है. आखिर केंद्र सरकार रॉयल्टी क्यों नहीं देती? 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement