10 सितंबर से फिर से शुरू की जाएगी झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया

अब नए नियमों और बदले हुए समय के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक ने नियुक्ति प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं. इन्हीं बदलावों के साथ 10 सितंबर से भर्ती फ‍िर से शुरू होगी.

Advertisement
Constable Recruitment Exam Constable Recruitment Exam

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया 10 सितंबर से फिर से शुरू की जाएगी. सिपाही भर्ती दौड़ में भाग लेने वाले 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी. लेकिन अब नए नियमों और बदले हुए समय के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक ने नियुक्ति प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं. 10 सितंबर से भर्ती प्रक‍िया फिर से शुरू होगी. इसके साथ ही पलामू जिले में भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन नहीं किया जायेगा. पलामू के अभ्यर्थियों की दौड़ दूसरे जिलों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

झारखंड में सिपाही भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान करीब 11 अभ्यर्थियों की मौत के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. अलग अलग जिले में इन अभ्यर्थ‍ियों की दौड़ने के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भर्ती प्रक्रिया को तीन दिनों के लिए स्थगित करने और कुछ बदलाव करने आदेश दिया था. आदेशों के अनुसार, अबसे दौड़ का आयोजन सुबह 9 बजे के बाद नहीं किया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत चिकित्सकों के पास ले जाया जाएगा. फिजिकल एग्जाम सेंटर पर ही डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी.  

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर भी लिखा था कि उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है. पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement