झारखंड के बोकारो जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में एक मजदूर दंपती के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. अपराधियों ने पति के सामने उसकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
दरअसल, घटना शुक्रवार रात की है जब दंपती ढूंढीबाद सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहा था. रास्ते में सेक्टर-12ए स्थित एक स्कूल के पास चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. विरोध करने पर दोनों को जबरन स्कूल की दीवार के अंदर खींचा गया. अपराधियों ने पहले पति को बंधक बनाया, हाथ-पैर बांधे और बेरहमी से पीटा.
यह भी पढ़ें: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोलकाता जैसी वारदात, किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म
इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन शराब पिलाई गई. फिर चारों आरोपियों ने महिला के साथ पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने किसी तरह पति के बंधन खोले और सड़क पर पहुंचकर राहगीरों से मदद मांगी. सूचना मिलने पर सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाषचंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल दंपती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मामले में SP ने कही ये बात
बोकारो एसपी हरविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. टेक्निकल सेल की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से एक आरोपी ऑटो चालक है और उसकी गाड़ी भी जब्त की गई है. पीड़ित दंपती अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी कर रहा था. महिला कुछ दिन पहले ही धनबाद के मधुबन से आई थी. दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
संजय कुमार