झारखंड HC के आदेश के बाद मोस्ट वांटेड लिस्ट से हटाया गया बिजनेसमैन का नाम

एनआईए ने अपनी वेबसाइट पर महेश अग्रवाल का नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा था. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद एजेंसी को वेबसाइट से इनका नाम हटाना पड़ा है. 

Advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • आधुनिक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल को राहत
  • NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था बिजनेसमैन का नाम
  • झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद एजेंसी ने हटाया नाम

जाने माने बिजनेसमैन और आधुनिक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल, टेरर फंडिंग मामले में आरोपी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2016 में एक चार्जशीट दाखिल किया था जिसमें उन्होंने आधुनिक ग्रुप और मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल का नाम डाल दिया था. इनपर टीपीसी (ट्रीटी प्रस्तुति कमेटी) को फंडिग करने का आरोप था.

एनआईए ने अपनी वेबसाइट पर भी उनका नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा था. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद एजेंसी को वेबसाइट पर से इनका नाम हटाना पड़ा है. 

Advertisement

समान्य रूप से  मोस्ट वांटेड लिस्ट में उन्हीं लोगों के नाम रखे जाते हैं जिन्होंने कोई जघन्य अपराध किया हो या फिर किसी देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त पाए गए हों. आधुनिक ग्रुप के वकील इंद्रजीत सिन्हा ने बताया कि काफी समय पहले उनका नाम डाल दिया गया था, जिसके बाद वेबसाइट पर मोस्ट वांटेंड लिस्ट से महेश अग्रवाल का नाम हटाने को भी कहा गया था. अब पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है और आखिरी स्टेज की सुनवाई चल रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

एनआईए संभवत: इस मामले में अपना बचाव करेगा, लेकिन हम लोग इस समय कुछ नहीं कहना चाहते हैं. हालांकि कोर्ट की तरफ से हमें राहत मिल चुकी है. झारखंड हाई कोर्ट ने एजेंसी को अपने वेबसाइट की मोस्ट वांटेड लिस्ट से महेश अग्रवाल का नाम हटाने को कहा है. यह काफी पुराना केस है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement