बोकारो में कल से होगा मोमेंटम झारखंड का तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी निवेश कार्यक्रम मोमेंटम झारखंड का तीसरा महोत्सव कल से बोकारो में शुरू होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
झारखंड मोमेंटम झारखंड मोमेंटम

वंदना भारती / धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी निवेश कार्यक्रम मोमेंटम झारखंड का तीसरा महोत्सव कल से बोकारो में शुरू होगा. इस मौके पर 105 देशी कंपनियों के साथ करीब 3400 करोड़ रुपये के निवेश के लिए MOU साइन होगा. साथ ही इनसे 17,000 से अधिक का रोजगार स्थानीय लोगों को मिलने की संभावना है. इस कार्यक्रम के लिए शुरुआती लक्ष्य 10 हजार करोड़ का रखा गया था, लेकिन सरकार निवेशकों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हो सकी.

Advertisement

सबसे अधिक निवेश हेल्थ केयर में

मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक निवेश हेल्थ केयर में होगा, जिसके लिए तीन कंपनियों के साथ लगभग 950 करोड़ के MOU किए जाने की संभावना है. वहीं ऑटो कॉम्पोनेन्ट के लिए 10 कंपनियों के साथ 700 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए MOU होंगे. जबकि मेटल प्रोसेसिंग के लिए 12 कंपनियों के साथ 400 करोड़ के करीब निवेश के लिए MOU होंगे. इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और गारमेंट मेकिंग, बिजली, लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों के लिए भी MOU साइन होगा.

रांची और जमशेदपुर में हो चुका है यह कार्यक्रम

इससे पहले मोमेंटम झारखंड का आगाज इसी साल फरवरी में रांची में हुआ था, जिसमें तीन लाख करोड़ के निवेश के लिए विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किए गए थे. उसके बाद यह कार्यक्रम लौह नगरी जमशेदपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें भी बड़ी संख्या में निवेशकों ने निवेश के प्रति रूचि दिखाई थी.

Advertisement

लेकिन हकीकत यह है कि अब मोमेंटम झारखंड के दौरान जिन कंपनियों के साथ करोड़ों के MOU किये गए, उन्हें लेकर ही अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, बहुत सी कंपनियों ने अपनी जमा पूंजी से बहुत ज्यादा के निवेश के लिए एग्रीमेंट किए थे, जिसे सरकार ने विधानसभा में भी माना है. साथ ही साल भर बीतने के बाद भी सूबे में निवेश करने वाली कंपनियों की संख्या बहुत कम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement