बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में अब एक ऑटो चालक का बेटा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेगा. सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चुने जाने के बाद इस ऑटो चालक के घर में जश्न का माहौल है.
देवघर के रहने वाले ऑटो चालक संजय दूबे के पुत्र सचिन दूबे ने देवघर शहर और झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. सचिन दूबे का चयन एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) के 150 वें बैच में हुआ है.
SSB इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर देशभर से कुल 538 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें सचिन दूबे ने अखिल भारतीय स्तर पर 338 वां रैंक हासिल किया है.
इस बैच में चयनित होने वाला सचिन ने झारखंड में दूसरा स्थान हासिल किया है. उसे सेना की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर भी मिल गया है. अब सचिन दूबे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे. इस सफलता पर पिता संजय दूबे ने मिठाई खिलाकर बेटे की इस उपलब्धि का जश्न मनाया.
वहीं उसकी मां और गृहिणी बबीता देवी ने बताया कि उनके होनहार पुत्र सचिन दूबे ने 10वीं तक की पढ़ाई देवघर डीएबी स्कूल से की थी और उसके बाद उच्च शिक्षा बोकारो से ली थी.
वहीं बेटे ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार को दिया. सचिन ने बताया कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, मेहनत करने वालों को सफलता मिलती ही है. मैंने भी हिम्मत नहीं हारी और आज मैं सफल हुआ. (इनपुट - शैलेन्द्र मिश्रा)
aajtak.in