जमशेदपुर: सड़क हादसे में 13 कांवड़ियों की मौत, 13 गंभीर रूप से घायल

झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में 13 कांवड़ियों की मौत हो गई. मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शहर के टाटा मेन हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में 13 कांवड़ियों की मौत हो गई. मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि घटना में करीब दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शहर के टाटा मेन हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया.

एनएच-33 पर जमशेदपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर बरुदा गांव के पास ट्रक ने कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन को टक्कर मार दी जिसके बाद घटनास्थल पर 11 की मौत हो गई. वहीं दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सभी बिहार के सीवान के रहने वाले थे. देवघर में बाबा धाम में जल चढ़ाकर सभी पुरी घूमने गए थे. लेकिन लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement

श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम ने शोक जताया
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांवड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए हैं. सराईकेला-खरसावां की पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सोमवार को देवघर में हुई 12 कांवड़ियों की मौत
गौरतलब है कि सोमवार को राज्य के देवघर में भगदड़ में 12 कांवड़ियों की मौत हो गई थी. काम में हीलाहवाली के आरोप में सीएम रघुवर दास ने डिप्टी कमिश्नर, सिविल सर्जन और एसपी को सस्पेंड कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement