झारखंड: रोड एक्सीडेंट में एएसपी की मौत

रास्ते में घुमावदार कुडू मोड़ पर उनकी गाड़ी टाटा सुमो पलट गई. सूमो में आगे बैठे एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा के चेहरे और सिर पर चोट जानलेवा बनी.

Advertisement
एक्सीडेंट के बाद हार्ट अटैक भी आया एक्सीडेंट के बाद हार्ट अटैक भी आया

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. उनके साथ जा रहे उनके दो बॉडीगार्ड भी दुर्घटना में घायल हो गए हैं. मेदिनीनगर जाने के क्रम में लोहरदगा-लातेहार सीमा पर वे दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे.

रास्ते में घुमावदार कुडू मोड़ पर उनकी गाड़ी टाटा सुमो पलट गई. सूमो में आगे बैठे एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा के चेहरे और सिर पर चोट जानलेवा बनी . प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रांची स्थित सुपर स्पेशलिटी मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया ,जहां प्राथमिक तौर पर बताया गया कि उनकी स्थिति गंभीर है और उन्हें हर्ट अटैक आया है. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो बच नहीं सके. तिग्गा पलामू प्रमंडल के प्रभार में थे.

Advertisement

ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे, इसी बीच हुआ हादसा
चश्मदीदों के मुताबिक कुडू-चंदवा पथ में पचंबा मोड़ के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन के चारों चक्के ऊपर हो गए और आगे का हिस्सा बुरी तरह से चूर हो गया. वाहन में सवार अंगरक्षकों ने घायल एसपी को वाहन से बाहर निकाला और जल्दबाजी में रास्ते से गुजर रहे निजी वाहन से चंदवा ले गए. चंदवा में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल एसपी को रांची लाया गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक राजेश ने बताया कि पचंबा मोड़ के समीप तीव्र घुमावदार मोड़ पर उनका नियंत्रण गाड़ी पर नहीं रहा और गाड़ी पलट गई. रांची में मौत के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

मिल चुका था राष्ट्रपति वीरता पदक पुरस्कार
वे लातेहार के डीएसपी रह चुके थे. इन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक पुरस्कार मिला चुका था. आनंद जोसेफ तिग्गा मूल रूप से गुमला जिले के रहने वाले थे. उन्होंने लोयाला स्कूल जमशेदपुर से 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने नई दिल्ली स्थित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पूरी की. 7 जनवरी, 1974 को जन्मे तिग्गा की शादी सोनाली डे से 7 अक्टूबर, 2003 को हुई थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एसीबी के एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की सड़क हादसे में हुई मौत पर शोक जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement