केजरीवाल ने केंद्र पर फिर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी का फैसला आठ लाख करोड़ का घोटाला

आम आदमी पार्टी के मुख्या और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को रांची में एक रैली के दौरान कहा कि वे देश बचाने निकले हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला दरअसल आठ लाख करोड़ का घोटाला है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुख्या और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को रांची में एक रैली के दौरान कहा कि वे देश बचाने निकले हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला दरअसल आठ लाख करोड़ का घोटाला है.

केजरीवाल ने कहा कि पीएम के पास एक फाइल है जिसमें 648 लोगों का नाम है. उसमें कई बड़े उद्योगपतियों का नाम भी शामिल है. पहले इन बड़े लोगों को जेल में डालो.

Advertisement

रांची के हरमू मैदान में हुई रैली
रांची के हरमू मैदान में आयोजित रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और उनकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमीर लोग पीएम के दोस्त हैं. जिन्होंने नोटबंदी के जरिए 8 लाख करोड़ का घोटाला किया है. केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के स्विस बैंको में खाते हैं उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए. उन्होंने मंच पर पेपर लहराते हुए आरोप लगाया कि कल टीवी में आ रहा था कि मोदीजी ने बिड़ला और सहारा से नोट खाए. आईटी के 217 नंबर पेज में लिखा है 25 करोड़ देने थे 12 दे दिए. अगर पैसे नहीं लिए होते तो जांच कराते.

केजरीवाल ने कहा कि पीएम अमीरों के लोन माफ करते हैं लेकिन किसानों के नहीं कराते. नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर कैश के लिए हाहाकार मचा है. दूसरी तरफ पीएम ने नब्बे साल की मां को लाइन में लगा दिया. लानत है ऐसे बेटों पर. उन्होंने पॉलिटिकल फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था पॉलिटिकल पार्टी के पैसे की जांच नहीं होगी. हमारी सारी जांच हो रही है. हमें डर नहीं लगता.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि पहले बीजेपी को कैशलेश बनाओ. बीजेपी का सत्तर फीसदी पैसा कैश में जबकि कांग्रेस का अस्सी फीसदी कैश में आता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के दोस्त रेड्डी पांच सौ करोड़ की शादी करवाते हैं, जबकि हमसे कहा जाता है कि हम ढाई लाख में करें. अगर बीजेपी नेता अपनी बेटी की शादी ढाई लाख में करें तो हम सवा लाख में करेंगे.

रैली के पहले हुई बीजेपी और AAP समर्थकों में झड़प
इससे पहले बीजेपी और आप समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. बीजेपी समर्थकों ने रैली के लगाए हुए पोस्टरों को फाड़ डाला और केजरीवाल को काले झंडे दिखाए. गौरतलब है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रांची के दौरे पर गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement