कोरोनाः हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस पर रोक, अड़े BJP सांसद

झारखंड के हजारीबाग में विश्व प्रसिद्ध रामनवमी होती है. रामनवमी से पहले हरेक मंगलवार की रात में मंगला जुलूस निकालने की परम्परा रही है. लेकिन कोविड-19 की वजह से इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद लोगों ने मंगला जुलूस जबरन निकालने की कोशिश की.

Advertisement
बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • हजारीबाग,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • कोरोना के चलते प्रशासन ने जुलूस पर लगाई रोक
  • बीजेपी सांसद, विधायक जुलूस निकालने पर अड़े
  • 'प्रशासन आदेश दे या न दे हम जुलूस निकालेंगे'

झारखंड के हजारीबाग में विश्व प्रसिद्ध रामनवमी होती है. रामनवमी से पहले हरेक मंगलवार की रात में मंगला जुलूस निकालने की परम्परा रही है. लेकिन कोविड-19 की वजह से इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद लोगों ने मंगला जुलूस जबरन निकालने की कोशिश की. 

इसकी वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. एक दो अखाड़ों का DJ भी ज़ब्त किया गया. अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है क्योंकि कई नेता भी इसमें आगे आ चुके हैं. उनका कहना है कि जुलूस हर हाल में निकलेगा चाहे इसके लिए आदेश मिले या नहीं. अखाड़ा बंद करने के बाद से शहर में तनाव है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार, प्रशासन आदेश दे या न दे हम लोग रामनवमी का जुलूस जरूर निकालेंगे. यही बात विधायक मनीष जायसवाल ने भी कही है. लिहाजा हजारीबाग के युवक प्रशासन के आदेश को मानने से इनकार कर रहे हैं. 

वहीं हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा है कि हम केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी पर जुलूस किसी हाल में नहीं निकालने देंगे. फिलहाल यह मामला काफी जटिल और संवेदनशील होता जा रहा है. 

(हजारीबाग से सुमन सिंह के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement