Jharkhand: पलामू में जहरीले सांप ने ली 4 जिंदगियां, एक ही परिवार के दो मासूम भी शिकार, गांवों में दहशत का माहौल

झारखंड के पलामू में एक ही रात में जहरीले सांप के डंस से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. चैनपुर और उंटारी थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर ये घटनाएं हुईं. मृतकों में दो सगे भाई और एक मासूम बच्ची शामिल हैं. ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने प्रशासन से तत्काल चिकित्सा सुविधा और जागरूकता की मांग की है.

Advertisement
(Photo: Meta AI) (Photo: Meta AI)

करुणा करण

  • पलामू,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार रात को हुई सर्पदंश की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है. चैनपुर और उंटारी थाना क्षेत्रों के तीन अलग-अलग गांवों में छह लोगों को विषैले सांप ने डंसा, जिनमें दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों में भय और प्रशासन से नाराजगी दोनों देखी जा रही है.

Advertisement

नरसिंहपुर पथरा: एक ही परिवार में पसरा मातम

चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा गांव में सोते समय एक ही परिवार के तीन लोगों को करैत सांप ने डंस लिया. प्रेम प्रसाद चौरसिया के दो मासूम बेटे देव प्रसाद (10) और अर्जुन कुमार (8) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, खुद प्रेम प्रसाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. यह परिवार डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया का करीबी बताया जा रहा है. पीड़ितों को पहले एमएमसीएच मेदिनीनगर, फिर सतबरवा के तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.

यह भी पढ़ें: पलामू: शराब के नशे में घर आया शख्स, पत्नी ने किया झगड़ा तो काट डाला कुल्हाड़ी से

बसडीहा: दंपति बना शिकार, पत्नी की मौत

चैनपुर क्षेत्र के ही बसडीहा गांव में सांप ने दंपति भिखारी भुइंया और शकुंतला देवी को डंस लिया. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन शकुंतला देवी ने दम तोड़ दिया. भिखारी भुइंया की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है.

Advertisement

उंटारी रोड: मासूम बच्ची की मौके पर मौत

उंटारी रोड थाना क्षेत्र में तीसरी घटना में उपेंद्र यादव की 11 वर्षीय बेटी को सांप ने काट लिया. परिजन कुछ कर पाते, उससे पहले ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों में भय, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

एक ही रात में चार मौतों और दो गंभीर मामलों ने गांवों में डर का माहौल बना दिया है. लोग रात को सोने से डरने लगे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में न तो दवाएं हैं, न प्रशिक्षित डॉक्टर. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांवों में जागरूकता अभियान, पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता और एंटी वेनम इंजेक्शन जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है.

स्वास्थ्य विभाग ने घटनाओं के बाद सभी PHC को अलर्ट कर दिया है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement