झारखंड: नक्सल आतंक पर 10 नक्सल प्रभावित राज्यों की वर्कशॉप शुरू

इस वर्कशॉप में वामपंथ से निपटने के बीच आ रहीं चुनौतियां, नक्सल प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास, इंटेलिजेंस की भूमिका, मीडिया और सोशल मीडिया का रोल, सिविक एक्शन प्रोग्राम, तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा होगी.

Advertisement
नक्सलियों को लेकर बैठक शुरु नक्सलियों को लेकर बैठक शुरु

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

देश के 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विभिन्न केंद्रीय बलों के अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को रांची में शुरू हुई. रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ ऑफिस में इस वर्कशॉप का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस मौके मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शांति और विकास एक दूसरे के पूरक हैं जहां शांति होगी, वहां विकास होगा और जहां विकास होगा, वही शांति होगी. इसे बनाये रखने में सुरक्षाबलों की सहभागिता काफी अहम है, उन्होंने कहा कि समाज में अशांति फैलानेवाले अपराधियों और माओवादियों के आर्थिक स्रोत को तोड़ना जरूरी है.

Advertisement

वर्कशॉप में नोटबंदी के बाद नक्सल मुद्दे पर गहराई से चर्चा
इस वर्कशॉप में वामपंथ से निपटने के बीच आ रहीं चुनौतियां, नक्सल प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास, इंटेलिजेंस की भूमिका, मीडिया और सोशल मीडिया का रोल, सिविक एक्शन प्रोग्राम, तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा होगी. साथ ही सफल नक्सल ऑपरेशन्स पर विस्तार से रणनीति बनाई जाएगी.

दस राज्यों के वरीय पुलिस अधिकारी है शामिल
इस वर्कशॉप में झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी सहित दस राज्यों के 75 ऑफिसर्स भाग लें रहे है. जिनमें वरीय पुलिस अधिकारी, जिलों के एसपी तथा सीआरपीएफ के कमांडेंट्स और चार पारा मिलिट्री फोर्स के सीनियर अधिकारी सहित आईटीबीपी और सीआरपीएफ के डीजी, बीएसएफ के एडिशन डीजी एवं एसएसबी के अधिकारी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement