Advertisement

झारखंड

गढ़वा: बिल्ली को मारने के लिए मां ने दूध में मिलाया था जहर, गलती से बच्चा पी गया

चंदन कश्यप
  • गढ़वा,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • 1/5

झारखंड के गढ़वा से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर सदर थाना क्षेत्र के मेढना गांव में एक महिला ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में जहर मिलाया था. वो दूध बिल्ली ने तो नहीं पिया लेकिन महिला के बच्चे ने पी लिया.
 

Credits- Getty Images

  • 2/5

जहर मिला दूध पीने से 12 साल के बच्चे की हालत खराब होने लगी परिवार के लोग बच्चे को गोद में उठाकर सदर अस्पलात पहुंचे. डॉक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे की स्थिति पहले बेहतर है. सदर अस्पलात लाने में थोड़ी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था.   

(फोटो- चंदन कश्यप)

  • 3/5

इस घटना के बाद बच्चे की मां ने बताया कि उनके घर में बिल्ली बहुत परेशान कर रही थी. बार-बार नुकसान हो रहा था बिल्ली को मारने के लिए उसने दूध में चूहा मारने वाली दवा मिलाकर घर में रख दी थी. लेकिन उस दूध मेरा बेटा ही पी लेगा इसका बारे में मैंने जरा भी नहीं सोचा. 

(फोटो- चंदन कश्यप)

Advertisement
  • 4/5

महिला ने बताया कि घर में उसने किसी को नहीं बताया था कि उसे दूध में जहर मिलाकर रखा है. उसका बेटा बाहर से खेलकर आया और उसने बिना पूछे दूध पी लिया और उसकी तबियत खराब हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा अब खतरे से बाहर है. 

  • 5/5

वहीं इस लापरवाही से गांव के लोग हैरान हैं, गांव वालों का कहना है कि इस घटना से हर किसी को सबक लेने की जरूरत है. बच्चा अब ठीक है लेकिन ये चूक परिवार को एक बड़ा जख्म दे सकती थी. जिले में सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि लोगों इस तरह की लापरवाही न करें. अगर बच्चे को अस्पताल लाने में थोड़ी भी देर जाती तो उसकी जान पर आ जाती.  घरों में लोग कीटनाशक दवा न रखें.  

Advertisement
Advertisement