जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) की महिला जवान दिवाली के मौके पर देश को सुरक्षा का आश्वासन दे रही हैं। एक महिला जवान ने कहा, 'मैं यह कहती हूँ की अभी इस टाइम पे ऐसा कोई घटना नहीं दिख रहा है जिससे की उनको घबराने की जरूरत है।' हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमाओं पर स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन बर्फबारी से पहले घुसपैठ की आशंका के चलते सेना और बीएसएफ की चौकसी बढ़ा दी गई है। महिला जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे सीमाओं की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे बिना किसी डर के खुशी से त्योहार मनाएं, क्योंकि सीमा पर वे हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार और तैनात हैं।