आज तक नियंत्रण रेखा पर स्थित अफरवात पीक पहुंचा, जहां 14,000 फीट की ऊंचाई पर बीएसएफ और सेना सब-जीरो तापमान में तैनात हैं. पहलगाम हमले के बाद घुसपैठ रोकने के लिए एलओसी पर दिन-रात चौकसी बढ़ा दी गई है और कश्मीर घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है. जवान दुर्गम बर्फीली चोटियों पर लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग करते हुए दुश्मन पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं.