प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है देश में कई क्षेत्रों में हम बहुत आगे हैं, तो कहीं बहुत पीछे हैं. यह आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ी चुनौती है. पीएम मोदी ने कहा कि हम इको सिस्टम को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू और कश्मीर की विकास यात्रा का भी जिक्र किया. जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए देश प्रतिबद्ध भी है और प्रयासरत भी हैं. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को अपना विधायक मिले, अपने मंत्री मिलें और अपनी सरकार मिले. देखिए वीडियो.