कश्मीर के लोग खुश हैं, वो चाहते हैं अमन, वो चाहते हैं आतंक से आजादी, वो चाहते बारूदी फिजाओं से मुक्ति, वो चाहते हैं कुदरत के सबसे नायाब तोहफे कश्मीर को मुस्कुराता हुआ देखना और यही तो पीएम मोदी भी चाहते हैं. पीएम मोदी ने मंच से ही ऐलान कर दिया कि जो मौजूदा पीढ़ी के दादा नाना जो जिंदगी गुजारी, वैसी जिंदगी नहीं गुजारने दूंगा. पीएम मोदी ने इसी मंच से हुंकार भरी कि पार्लियामेंट हो या पंचायत कोई भी छोटा बड़ा नहीं, विकास में सबकी भागीदारी होगी. पंचायत से पार्लियामेंट तक, पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में रोजगार का रोड मैप भी बताया और साथ में ये भी कि कैसे जम्मू कश्मीर के लोगों की सेहत का ख्याल रखा गया है.