जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी फायरिंग से प्रभावित परिवारों की जिंदगी और टूटे घरों को दोबारा बसाने में सेना सक्रिय भूमिका निभा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, एलओसी के कुपवाड़ा तंगधार क्षेत्र में हुई गोलाबारी ने आम नागरिकों की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद सेना ने कई क्षतिग्रस्त मकानों का पुनर्निर्माण किया है और अन्य कई संरचनाओं पर तेजी से काम जारी है.