पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 बेगुनाह मारे गए हैं. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन बताया जा रहा है. हमले का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल है, जिस पर NIA ने ₹10 लाख का इनाम रखा है.