पहलगाम में 22 तारीख को हुए आतंकी हमले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ज़िप लाइन पर एक सैलानी के कैमरे में वारदात कैद हुई. चश्मदीद ऋषि भट्ट ने बताया कि कैसे आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया, "मेरी वाइफ के सामने दो लोगों को रिलिजन पूछ के छह फुट के डिस्टेंस पे उन लोगों ने गोली मार दी." देखें...