श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर 30 साल बाद मुहर्रम का जुलूस निकला. 2023 में पहली बार प्रशासन ने इस जुलूस को लाल चौक से गुजरने की इजाजत दी थी. इस साल भी प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है ताकि जुलूस में कोई बाधा न आए. अमरनाथ यात्रा के दौरान इस जुलूस को निकालने की इजाजत देना प्रशासन का यह संकेत है कि जम्मू कश्मीर में हालात बेहतर हैं.