जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों को कुलगाम में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और ऑपरेशन शुरू किया. मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हुए हैं. एक आतंकी ढेर हो चुका है.