जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर की घाटी को देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे पूरी घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई हो. कश्मीर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से ताजा बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की खबर मिलते ही पर्यटकों ने श्रीनगर, पुंछ और चमोली का रूख करना शुरू कर दिया है. कश्मीर में ठहरे देशभर के सैलानी ताजा बर्फबारी और ठंड के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आपको बता दें, पुंछ के आस-पास के इलाके में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. देखें ये वीडियो.
Jammu and Kashmir received heavy snowfall. Tourists in Srinagar, Poonch and Chamoli enjoyed the snowfall. Tourists from across the country staying in Kashmir are enjoying the fresh snowfall and cold weather. Watch.