जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले और पूरी कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी का दौर गुरुवार शाम से लगातार जारी है. बडगाम के ऊपरी इलाकों विशेष तौर पर पखेरपोरा में 1.5 से 2 फीट के बीच बर्फ जमी है, वहीं चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में लगभग 1.5 फीट तक बर्फ का जमाव हुआ है. इस तीव्र बर्फबारी से निचले इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है और आवाजाही में परेशानी आ सकती है. देखें रिपोर्ट.