पहलगाम हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ़ अभियान तेज कर दिया है. कुपवाड़ा में आतंकवादी फारूक अहमद का घर सेना ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया, जो पाकिस्तान भाग चुका है. एक अन्य कार्रवाई में लश्कर से जुड़े आतंकवादी अदनान शाफी का घर भी ध्वस्त किया गया. अब तक विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े दहशतगर्दों के सात घरों को जमींदोज कर दिया गया है.