जम्मू कश्मीर में हमलों के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है, जिससे वे घाटी छोड़ रहे हैं. एक आवाज़ ने पर्यटकों से अपील की है कि वे स्थिति का आकलन कर फैसला करें और कश्मीर छोड़कर दुश्मन को जीतने का मौका न दें. कहा गया, "अगर इन हालात में उन्होंने कश्मीर को ऐसे छोड़ दिया तो कहीं हमारे जो दुश्मन है उनकी जीत तो नहीं होगी."