उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ अब समाप्त हो गई है. इस घटना में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 16 घंटों तक संघर्ष चला, जिसमें दो आतंकी मारे गए. इनमें से एक आतंकी पाकिस्तानी था. जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। गौरतलब है कि पिछले 43 घंटों में कश्मीर में तीन मुठभेड़ें हो चुकी है.