अमरनाथ यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि यात्रियों की आवाजाही के लिए जो समय तय किया जाएगा, उस पर यात्रियों को काफी सख्ती से अमल करना होगा. यात्रियों से अपील की गई है कि वे कट ऑफ टाइमिंग का पालन करें और सिंध नदी के किनारे बैठने से बचें.