Video: भालू के हमले में वन्यजीव अधिकारी बाल-बाल बचे, ऐसे बचाई जान

कश्मीर के कुपवाड़ा में वन्यजीव विभाग के अधिकारी पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गए. यह हमला कैमरे में कैद हो गया. हंदवाड़ा में भी एक भालू ने कई गांवों में दहशत फैलायी, जिसे बाद में वन्यजीव विभाग ने पकड़ लिया. विभाग ने ग्रामीणों को सुबह और शाम सतर्क रहने की सलाह दी है.

Advertisement
वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

कश्मीर में सर्दियों के दौरान जंगली जानवरों के भोजन की तलाश में बस्तियों में घुसने से मानव-पशु संघर्ष बढ़ने लगा है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज (शुक्रवार) को एक वन्यजीव विभाग के अधिकारी पर भालू ने हमला कर दिया. इसके वे दौड़कर भागे. यह दिल दहला देने वाला पल कैमरे में कैद हो गया, जिसमें वन्यजीव अधिकारी भागते हुए दिखे. हालांकि, अधिकारी को मामूली चोटें आईं और वे बाल-बाल बच गए.

Advertisement

वहीं, हंदवाड़ा में भी एक भालू ने कई गांवों में आतंक मचा रखा था. भालू के गांवों में घुसने से स्थानीय लोग डर के साए में जी रहे थे. वन्यजीव विभाग की टीम ने कई प्रयासों के बाद शाम के समय उसे पकड़ लिया. इस घटना के बाद वन्यजीव विभाग ने जंगलों के पास रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे विशेष रूप से सुबह और शाम के समय सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: बंदरों से फसल बचाने के लिए किसान बने 'भालू', खेतों में दौड़-दौड़ कर भगा रहे जानवर, VIDEO

देखें वीडियो...

वन्यजीव विभाग ने आगे कहा, क्योंकि सर्दियों में जानवरों को भोजन की तलाश होती है और वे बस्तियों की ओर रुख कर सकते हैं. सर्दियों के मौसम में जब भोजन की कमी होती है, तो भालू, तेंदुए जैसे जंगली जानवर मानव बस्तियों के पास आकर खतरा पैदा कर सकते हैं. वन्यजीव विभाग ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में स्थानीय लोगों को सतर्क रहकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Video: भालू ने पहले कार को किया चेक, फिर दरवाजा खोलकर आराम से अंदर बैठ गया

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement