J&K: कुपवाड़ा में अज्ञात हमलावरों ने एक नागरिक पर चलाई गोलियां, इलाज के दौरान मौत, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल

जानकारी के अनुसार, गुलाम रसूल मागरे को उनके घर के पास गोली मारी गई. उन्हें पेट और बाएं हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान नागरिक की मौत हो गई है. फिलहाल सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है. हमले के पीछे की मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

सुनील जी भट्ट / मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडीखास इलाके में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने एक नागरिक पर गोलीबारी कर दी, जिसमें 43 वर्षीय नागरिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक नागरिक की पहचान 43 वर्षीय गुलाम रसूल मागरे के रूप में हुई है जो कंडीखास, कुपवाड़ा के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, गुलाम रसूल मागरे को उनके घर के पास गोली मारी गई. उन्हें पेट और बाएं हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है. हमले के पीछे की मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने चलाया छापेमारी अभियान

दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंक के नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने पूरे शहर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. अधिकारियों के मुताबिक ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच के सिलसिले में की गई.

आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के मकसद से पुलिस की टीमों ने श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. जिन लोगों के घरों पर छापे मारे गए, वे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोपी हैं और उन पर आतंकवाद और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement