जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय वायुसेना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में वायुसेना के 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें एक स्क्वॉड्रन लीडर भी शामिल है. जबकि दो जवान घायल हो गए, इसमें एक पायलट भी शामिल है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना वायुसेना को दे दी.
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 3 बजे यह घटना हुई. हादसे में मृत जवानों की पहचान स्क्वॉड्रन लीडर राकेश पांडे और कॉर्पोरल अजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद वायुसेना के अधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों के इलाज के लिए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बडगाम में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश
इससे पहले, बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन ही जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक हेलिकॉप्टर MI-17V5 क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर खेत में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई. हादसे की वजह साफ़ नहीं हो पाई थी हालांकि इसकी जांच वायुसेना कर रही है. इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए थे. इस हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी. सूत्रों का कहना था कि कश्मीर में हेलिकॉप्टर पेट्रोलिंग पर था तभी क्रैश हो गया.
aajtak.in