बांदीपुरा में ढेर आतंकी मुसैब निकला 26/11 के मास्टरमाइंड लखवी का भतीजा

उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में लश्कर का एक टॉप कमांडर ढेर हो गया है. इस मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक जवान घायल हो गया है.

Advertisement
आतंकियों से लोहा लेते सुरक्षा बल के जवान आतंकियों से लोहा लेते सुरक्षा बल के जवान

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में लश्कर का एक टॉप कमांडर ढेर हो गया है. इस मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक जवान घायल हो गया है.इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि आतंकी मुसैब मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी की भतीजा है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार बांदीपुरा इलाके के हाजी गांव के खोसा मोहल्ला में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर 13 राष्ट्रीय रायफल्स और राज्य पुलिस के एसओजी के जवानों ने मिलकर कार्रवाई की. सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद काफी देर तक मुठभेड़ चली.

एक वरिष्ठ पुलिस अध‍िकारी ने बताया, ' आतंकी लगातार गोलीबारी करते रहे, लेकिन आखिरकार एक आतंकी को मार गिराया गया.' मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर के उत्तर कश्मीर के टॉप कमांडर अबू मासिब के रूप में हुई है. मारे गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल और अन्य हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement