J-K: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 एनकाउंटर्स में जैश के 6 आतंकी ढेर, एम4 और AK-47 बरामद

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहमा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. 

Advertisement

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • अनंतनाग और कुलगाम में हुई मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल
  • दो मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकी ढेर, दो पाक नागरिक भी शामिल

Encounter in JK: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छह आतंकी मारे गए हैं, इनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. सेना और आतंकियों के बीच कुलगाम और अनंतनाग में मुठभेड़ हुई. यहां हुई दो मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकी मारे गए हैं. इसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

Advertisement

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहमा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. 

 

पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों की तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. लिहाजा सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.

मुठभेड़ में मारा गया आतंकी
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी

 

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारे गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी और दो स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि अभी तलाश जारी है. सुरक्षाबलों ने इनके कब्जे से एक एम4 और दो एके 47 राइफल बरामद की हैं.

Advertisement
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी

आईजी विजय कुमार ने बताया कि एक मुठभेड़ अनंतनाग के दूरू के नौगाम शाहाबाद इलाके में हुई. इसमें गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement