J-K के बालाकोटे में पाकिस्तान ने की भारी गोलाबारी, दो बच्चे सहित चार घायल

प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के देर शाम सात बजकर 45 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया और जानबूझकर बसौनी और संदोत गांवों को निशाना बनाया.'

Advertisement
फाइल फोटोः पाकिस्तानी फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब फाइल फोटोः पाकिस्तानी फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नंदलाल शर्मा

  • श्रीनगर ,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर असैन्य इलाकों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी में शनिवार की रात दो बच्चे और एक किशोर तथा एक किशोरी घायल हो गए.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने कहा कि घायल हुए चारों बच्चे बालाकोटे इलाके के सनदोते में एक घर के पास खेल रहे थे, जब वहां एक गोला गिरा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान पांच साल के साकिब नसीब, आठ साल की राफिया नसीब, 15 साल के तारिक नसीब और 17 साल की ताहिरा नसीब के रूप में हुई है. उन्हें इलाज के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. इनमें से ताहिरा की हालत गंभीर है.

प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के देर शाम सात बजकर 45 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया और जानबूझकर बसौनी और संदोत गांवों को निशाना बनाया.'

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की उकसावेपूर्ण गोलीबारी एवं 'निंदनीय कार्रवाई' का पूरी मजबूती और कारगर तरीके से जवाब दिया जा रहा है. गोलीबारी देर रात तक चलती रही.

घायल हुए अन्य बच्चों में से राफिया नसीब और तारिक नसीब को मेंढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धारगलून में खानेटर गांव के रहने वाले इन दोनों बच्चों के पिता मोहम्मद नसीब हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement