बारामूला: सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी अबू बकर को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक गांव में छिपा लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकी अबू बकर ढेर कर दिया गया है. अबू गांव के एक मकान में छिपा हुआ था और वहीं से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहा था. सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उस मकान को ही बम से उड़ा दिया, जिसमें यह खतरनाक आतंकी छिपा हुआ था.

Advertisement
आतंकियों से लोहा लेते सुरक्षा बल के जवान आतंकियों से लोहा लेते सुरक्षा बल के जवान

अशरफ वानी

  • श्रीनगर ,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक गांव में छिपा लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकी अबू बकर ढेर कर दिया गया है. अबू गांव के एक मकान में छिपा हुआ था और वहीं से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहा था. सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उस मकान को ही बम से उड़ा दिया, जिसमें यह खतरनाक आतंकी छिपा हुआ था.

यह घटना जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सोपोर के पास स्थित गांव बोमाई की है. सुरक्षा बलों को जब इस गांव के एक मकान में लश्कर आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने गांव को चारों तरफ से घेर लिया. पूरे गांव को खाली करा लिया गया. सुरक्षा बल जब उस मकान के पास पहुंचे तो आतंकी ने भीतर से उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की. इस तरह करीब छह घंटे तक चली गोलीबारी के बाद आखिरकार आतंकी को ढेर कर दिया गया.

Advertisement

लश्कर का कमांडर अबू बकर जम्मू-कश्मीर के सबसे वांछित आतंकियों में से था और साल 2008 से ही राज्य में आतंकी गतिविधियों में लिप्त था. सुरक्षा बल इसे एक बड़ी उपलब्ध‍ि मान रहे हैं. मारे गए आतंकी के पास सक एके सीरीज का एक राइफल और कुछ अन्य हथ‍ियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement