CCTV में कैद हुई दरिंदगी, थार चालक ने जानबूझकर दो बार बुजुर्ग को कुचला, आरोपी फरार

जम्मू में एक हैरान कर देने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. एक तेज रफ्तार थार एसयूवी चालक ने पहले बुजुर्ग दोपहिया सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी ने गाड़ी पीछे करके एक बार फिर बुजुर्ग को कुचल दिया. पीड़ित की हालत गंभीर है और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने आरोपी पर हत्या की धाराएं लगाने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
थार चालक ने बुजुर्ग को दो बार कुचला (Photo: Screengrab) थार चालक ने बुजुर्ग को दो बार कुचला (Photo: Screengrab)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

जम्मू में एक बेहद हैरान और झकझोर देने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस घटना में एक तेज रफ्तार थार SUV ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को उस समय टक्कर मारी जब वह दोपहिया वाहन से जा रहे थे. इसके बाद थार चालक ने गाड़ी पीछे कर जानबूझकर दोबारा बुजुर्ग को कुचल डाला. यह पूरा मामला एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिससे हादसे की क्रूरता साफ दिखाई दे रही है.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़ित के परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं है बल्कि जानबूझकर की हत्या की कोशिश है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की है. घटना में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. हालांकि, हादसे के बाद से SUV चालक फरार है और अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है. पुलिस ने एफआईआर में हत्या की कोशिश की धारा भी जोड़ दी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इस घटना ने शहर में लोगों को हिलाकर रख दिया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement