जम्मू कश्मीर: शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी शख्स को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.  

Advertisement
प्रतीकात्मक फाइल फोटो प्रतीकात्मक फाइल फोटो

अशरफ वानी

  • शोपियां,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी शख्स को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. वहीं पीड़ित के शव को अस्पताल भेजा गया है. 

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. पिछले साल भी आतंकियों ने अलग अलग इलाकों में हिंदुओं और गैर कश्मीरियों की चुन चुन कर हत्या की थी. अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं.  

Advertisement

टारगेट किलिंग 

इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK राइफल से गोली मार दी थी. अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल  और रोहित की इस हमले में मौत हो गई थी. इससे पहले फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी. वहीं मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: ढांगरी आतंकवादी हमला मामले में नाबालिग गिरफ्तार, आतंकवादियों को शरण देने का आरोप

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement