राजनाथ के दौरे के बीच लगातार दूसरे दिन आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला

गुरुवार रात हंदवाड़ा में आर्मी की 30 RR पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया. जिसके बाद आतंकी छुप गए अभी भी उनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि राजनाथ आज कुपवाड़ा दौरे पर ही हैं.

Advertisement
अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन (File) अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन (File)

अशरफ वानी

  • हंदवाड़ा, J-K,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. लेकिन दौरे के दोनों ही दिन राज्य में आतंकवादी हमले हुए. गुरुवार को कुपवाड़ा में सुबह के बाद देर रात को भी हमला किया गया. कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में देर रात आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया.

गुरुवार रात हंदवाड़ा में आर्मी की 30 RR पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया. जिसके बाद आतंकी छुप गए अभी भी उनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि राजनाथ आज कुपवाड़ा दौरे पर ही हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें... J-K: राजनाथ बोले- विनाश का रास्ता छोड़ विकास की तरफ बढ़े युवा

गुरुवार को भी हुआ था हमला

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के दौरान ही आतंकियों ने एलओसी के करीब कुपवाड़ा के पास सेना की पेट्रोल टीम पर बड़ा हमला कर दिया गया. यह आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शांति समझौता के महज 4 दिन के बाद ही हुआ था.

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में उस समय हमला किया गया जब भारतीय सेना पेट्रोलिंग पर निकली थी. भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि हम हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. सेना की ओर से ऑपरेशन जारी है.

कुपवाड़ा पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन कुपवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. कुपवाड़ा के अलावा राजनाथ यहां पर बॉर्डर पर पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. राजनाथ के कुपवाड़ा जाने से पहले गुरुवार को ही आतंकियों ने यहां पर हमला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement