जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में सोमवार को श्रीनगर से आ रही एक बस में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है. यह हमला कराल नाला के निकट हुआ है.
सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रही थी, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. मुठभेड़ तीन जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने भी एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
स्वपनल सोनल / अश्विनी कुमार