श्रीनगर से जम्मू आ रही बस में आतंकी, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला, एक ढेर

सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रही थी, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई.

Advertisement
सर्च ऑपरेशन के दौरान किया गया हमला सर्च ऑपरेशन के दौरान किया गया हमला

स्‍वपनल सोनल / अश्विनी कुमार

  • जम्मू,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में सोमवार को श्रीनगर से आ रही एक बस में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है. यह हमला कराल नाला के निकट हुआ है.

सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रही थी, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. मुठभेड़ तीन जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने भी एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

Advertisement
हमले में घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि आतंकी अभी भी बस के अंदर ही छिपे हुए हैं और गोलीबारी कर रहे हैं. इस वारदात में अभी तक किसी भी यात्री के मरने या जख्मी होने की खबर नहीं है. सीआरपीएफ और पुलिस ने ऐहतिहातन इलाके में ट्रैफिक रोक दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement