जम्मू-कश्मीर: आतंकी साजिश में दो पकड़ाए, कई हथियार बरामद

शुक्रवार को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली. टीम ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया. जिनसे भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. बरामदगी में 2 पिस्टल, 4 पिस्टल मैगजीन और 58 पिस्टल राउंड और 6 ग्रेनेड शामिल हैं. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान एजाज अहमद भट, नसीर अहमद मीर के तौर पर हुई है.

Advertisement
बरामद हथियार बरामद हथियार

अशरफ वानी

  • जम्मू,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • बड़ी साजिश नाकाम
  • भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एजाज अहमद भट, नसीर अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया है. संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. बरामदगी में 2 पिस्टल, 4 पिस्टल मैगजीन और 58 पिस्टल राउंड और 6 ग्रेनेड शामिल हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 4 अगस्त 2022 को हंदवाड़ा में 3 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. थाना हंदवाड़ा में एफआईआर संख्या 213/2022 यू/एस 13 यूएपीए और 7/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement