JK में अतिक्रमण अभियान को लेकर आतंकी संगठन की धमकी, कहा- अफसरों को टारगेट करेंगे

आतंकवादी संगठन TRF ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर अफसरों को धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि अभियान में शामिल बुलडोजरों या जेसीबी के मालिक और ड्राइवर को निशाना बनाकर हत्या की जाएगी. साथ ही कहा कि अफसरों को भी नहीं बख्शा जाएगा.

Advertisement
आतंकी संगठन TRP ने बुलडोजर अभियान को लेकर धमकी दी है (सांकेतिक तस्वीर) आतंकी संगठन TRP ने बुलडोजर अभियान को लेकर धमकी दी है (सांकेतिक तस्वीर)

अशरफ वानी

  • जम्मू,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

आतंकवादी संगठन TRF ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर अफसरों को धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि इन बुलडोजरों या जेसीबी के मालिक या ड्राइवर को निशाना बनाकर हत्या की जाएगी. इसके साथ ही आतंकी संगठन ने कहा है कि राजस्व विभाग में चपरासी से लेकर लिपिक, पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार या डीसी, जो भी इस विभाग में काम कर रहे हैं, उनकी टारगेट किलिंग की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन TRF ने धमकी देते हुए कहा कि है उसने अपने लड़ाकों को पहले ही देशद्रोहियों के खात्मे के लिए हरी झंडी दे रखी है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अभियान में शामिल अफसरों को टारगेट करें और उनकी हत्या कर दें.

 

आतंकी संगठन TRF ने धमकी भरा पत्र जारी करते हुए कहा है कि अभियान में शामिल कर्मचारियों की संपत्तियों को हर संभव तरीके से निशाना बनाया जाएगा. इन देशद्रोहियों को सोने नहीं दिया जाएगा. क्योंकि हमारे लड़ाकों की तलवारें हमेशा न सिर्फ अफसरों के सिर पर रहेगी, बल्कि उनके परिवार के लोग भी टारगेट पर रहेंगे.

आतंकी संगठन की ओऱ से कहा गया है कि अच्छे कर्मचारी और बुरे कर्मचारी के बीच कोई अंतर नहीं होगा. इस अभियान में शामिल हर कोई लड़ाकों की बंदूकों के निशाने पर होगा.

Advertisement

इससे पहले आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने  कश्मीरी पंडितों को धमकी दी थी. जोर देकर कहा गया है कि उन्हें निशाना बनाया जाएगा. टीआरएफ ने कहा था कि हमने जो ये लिस्ट जारी है कि ये उन लोगों की आंख खोलेगी, जो कश्मीरी पंडितों के हितैषी बनने की कोशिश करते हैं. इन लोगों ने हमेशा विक्टिम कार्ड खेला है और दोनों तरफ से फायदा लेने की कोशिश की है. 1990 की शुरुआत में ये IB के लिए काम करते थे, अब ये लोग संघी एजेंडे पर आगे निकल गए हैं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement