त्राल एनकाउंटर से तीसरे आतंकी को बचा ले गई भीड़, वीडियो से सामने आया सच

वीडियो में लोगों की भारी भीड़ के बीच आर्मी यूनिफॉर्म में हल्की दाढ़ी वाला एक युवक दिख रहा है. ये युवक कोई और नहीं बल्कि हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी है, जिसकी पहचान आदिल के रूप में है. इस वीडियो में स्थानीय लोगों की भीड़ आदिल का रेस्क्यू करती नजर आ रही है.

Advertisement
आतंकवादी सबजार बट, बुहरान वानी आतंकवादी सबजार बट, बुहरान वानी

लव रघुवंशी / अशरफ वानी

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के वारिस सबजार बट के खात्मे से जुड़ा एक अहम खुलासा हुआ है. आजतक को मिले एक वीडियो से घाटी की हकीकत सामने आई है. दरअसल वीडियो में सामने आया है कि स्थानीय लोगों सुरक्षाबलों से आतंकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू कर रहे हैं.

वीडियो में लोगों की भारी भीड़ के बीच आर्मी यूनिफॉर्म में हल्की दाढ़ी वाला एक युवक दिख रहा है. ये युवक कोई और नहीं बल्कि हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी है, जिसकी पहचान आदिल के रूप में है. इस वीडियो में स्थानीय लोगों की भीड़ आदिल का रेस्क्यू करती नजर आ रही है. आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम जवानों ने त्राल के सतसुना गांव में हिज्बुल कमांडर सबजार भट्ट समेत तीन आतंकियों की घेराबंदी की थी. 18 घंटे की भारी गोलाबारी के बाद सुरक्षा बल के जवान बिल्डिंग को उड़ाकर उस घर में पहुंचे थे, जहां तीन आतंकी छिपे थे. सेना के जवान जब कमरे में दाखिल हुए तो उन्हें सबजार और उसके साथी का शव मिला था. जवानों ने तीसरे आतंकी को फरार समझकर ऑपरेशन खत्म कर दिया.

Advertisement

लेकिन, बताया जाता है कि यहां जवानों ने चूक कर दी. आदिल नाम का तीसरा आतंकी उसी जगह जिंदा ही था, जिसे स्थानीय लोगों की भीड़ ने बचा लिया. वीडियो में नारे लगा रही उग्र भीड़ के साथ मौके का फायदा उठाकर हिज्बुल आतंकी बिल्डिंग से बाहर निकल रहा है. गौरतलब है कि जब एनकाउंटर चल रहा था तभी बड़ी तादाद में स्थानीय लोग जुटकर पत्थरबाजी करने लगे थे. माना जा रहा है कि उग्र भीड़ की वजह से ही सुरक्षा बल के जवानों ने ठीक से बिल्डिंग की कॉम्बिंग नहीं थी. दो आतंकियों का शव देखकर उन्होंने एनकाउंटर खत्म समझ लिया और एक आतंकी गिरफ्त से फिसल गया. ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि किस तरह स्थानीय लोग आतंकवादियों के लिए ढाल बन रहे हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement