जम्मू-कश्मीरः शोपियां में CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
हमला सुबह-सुबह हुआ है. (फाइल फोटो-PTI) हमला सुबह-सुबह हुआ है. (फाइल फोटो-PTI)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • शोपियां के क्रालचेक इलाके में हुआ हमला
  • आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ (CRPF) की पार्टी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के क्रालचेक इलाके में हुआ. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने आजतक से इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर गोलीबारी कर दी. गोली लगने से एक जवान घायल हुआ है, जिसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

वहीं, इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

तीन दिन पहले पुलिस पार्टी पर हुआ था हमला

तीन दिन पहले 7 अगस्त को आतंकियों ने कुलगाम में पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. ये हमला कुलगाम के पोम्बई इलाके में हुआ था. उस दिन डीएच पुरा थाना के एक नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. 

राहुल गांधी कश्मीर दौरे पर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार से दो दिन के दौरे पर कश्मीर में हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार राहुल गांधी कश्मीर पहुंचे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी तुलमाल गंदरबाल स्थित माता खीर भवानी मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद हजरतबल दरगाह जाएंगे. इसके बाद श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी के हेडक्वार्टर का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement