टेरर फंडिंग केस में मीरवाइज से NIA ने की 8 घंटे पूछताछ

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक सोमवार को एनआईए के सामने पेश हुए. एनआईए ने 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की. मीरवाइज को एनआईए ने मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. पिछले दो समन पर मीरवाइज सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक.

कमलजीत संधू / राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

टेरर फंडिंग केस में तीसरे समन पर कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक सोमवार को एनआईए के सामने पेश हुए. एनआईए ने 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की. मीरवाइज को एनआईए ने मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. पिछले दो समन पर मीरवाइज सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया था.  

सूत्रों के मुताबिक मीरवाइज ने अधिकारियों के कई सवालों के जवाब दिए. अभी भी कई सवालों के जवाब बाकी हैं. एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक मीरवाइज ने सहयोगी रवैया दिखाते हुए कई सवालों के संतोषजनक जबाव दिए हैं. फिलहाल मीरवाइज की गिरफ्तारी पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. मीरवाइज से कल फिर पूछताछ की जाएगी.  

Advertisement

इससे पहले मीरवाइज को दिल्ली पहुंचने पर एनआईए ने सुरक्षा मुहैया कराई. मीरवाइज ने दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पेशी पर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. मीरवाइज के साथ हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता अब्दुल गनी बट, बिलाल लोन और मौलाना अब्बास अंसारी भी पहुंचे थे. हुर्रियत नेता को इससे पहले 11 और 18 मार्च को दिल्ली स्थित एजेंसी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसमें असमर्थता जताई थी. पिछले सप्ताह जारी तीसरे समन में एनआईए ने मीरवाइज को सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया था.

गौरतलब है कि 26 फरवरी को एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी, जिसमें यासीन मलिक,शब्बीर शाह, मीरवाइज़ उमर फ़ारुक, मोहम्मद अशरफ़ खान, मसर्रत आलम, ज़फर अकबर भट्ट, और सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी शामिल हैं.

Advertisement

एनआईए की 60 सदस्य टीम ने जिस दिन छापेमारी की थी उस दिन इन सभी अलगाववादी नेताओं के घरों से कई महत्वपूर्ण कागजात मिले थे. एनआईए ने इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ इनके घरों से बैंक के लेन देन के अकाउंट, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लैपटॉप, ई टैबलेट्स, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव ,आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम और आतंकियो के लेटर हेड को भी जब्त किया था. इसकी स्क्रूटनी के बाद एनआईए को कई टेरर फंडिंग के लीड मिले हैं. उनके आधार पर एनआईए अब एक-एक कर इन अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर इन पर शिकंजा कस रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement