श्रीनगर हमले की INSIDE STORY: पास की कॉलोनी से BSF कैंप में घुसे थे आतंकी

श्रीनगर में मंगलवार सुबह बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. हवाई अड्डे के पास गोगो हुमहमा इलाके में स्थित कैंप पर फिदायीन हमला किया गया, अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अशरफ वानी / शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

श्रीनगर में मंगलवार सुबह बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. हवाई अड्डे के पास गोगो हुमहमा इलाके में स्थित कैंप पर फिदायीन हमला किया गया. सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है. सेना का एक जवान शहीद हुआ है और तीन जवान भी घायल हुए हैं. आतंकियों का निशाना श्रीनगर एयरपोर्ट था, पढ़ें इस पूरे फिदायीन हमले की इनसाइड स्टोरी...

Advertisement

- सुबह 4.30 बजे आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन कैंप में घुसने की कोशिश की.  

- आतंकी गतिविधि का शक होने के कारण सेना ने फायरिंग की.

- आतंकी पास की ही एक कॉलोनी से आए थे. उन्होंने सबसे पहले एक रिटायर्ड आईजी के घर के गार्ड पर हमला किया.

- आतंकी किसी वाहन पर नहीं बल्कि पैदल ही आए थे.

- आतंकियों का असली निशाना श्रीनगर एयरपोर्ट था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वहां पर नहीं घुस पाए.

- बीएसएफ कैंप पर हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया है, सभी फ्लाइट कैंसल कर दी गई हैं.

- आतंकी जिस बिल्डिंग में हैं उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं.

Advertisement

- हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद के अफजल गुरू स्क्वॉड का हाथ होने की आशंका है.

- बीएसएफ का यह कैंप श्रीनगर सिविल एवं टेक्निकल एयरपोर्ट के काफी नजदीक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement